बंगाल की खाड़ी में नया निम्न दबाव बनने की संभावना, 26 से 30 नवंबर के बीच बारिश का अलर्ट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में विशेष कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रवास पर हैं। वे भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोहों में भाग लेंगी और इस दौरान वैद्यों और कलाकारों से जुड़ी दो महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और राशि हस्तांतरण करेंगी।
उनके प्रदेश प्रवास के दौरान परंपरागत उपचार करने वाले वैद्यों को मुख्यमंत्री वैद्यराज सम्मान निधि के तहत हर साल पांच हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। वैद्यों का चयन तीन स्तर पर किया जाएगा और इस कार्यक्रम में पचास वैद्यों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें से पांच से दस वैद्यों को मंच पर राष्ट्रपति स्वयं सम्मानित भी करेंगी।
इसके साथ ही प्रदेश में पहली बार आयोजित उत्तर क्षेत्र जनजातीय लोक नृत्य महोत्सव के विजेताओं को भी राष्ट्रपति सीधे पुरस्कार राशि देंगी। इस महोत्सव की शुरुआत पहले ग्राम स्तर पर हुई थी, इसके बाद जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को क्रमशः पचास हजार, पच्चीस हजार और पंद्रह हजार रुपए दिए गए। अब 19 नवंबर को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रथम विजेता को दो लाख रुपए, द्वितीय विजेता को एक लाख रुपए और तृतीय विजेता को पचास हजार रुपए राष्ट्रपति के हाथों प्रदान किए जाएंगे।
यह कार्यक्रम न केवल परंपरागत वैद्यों और लोक कलाकारों को सम्मानित करने का अवसर है, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनजातीय सांस्कृतिक धरोहर और लोक कलाओं को बढ़ावा देने का भी महत्वपूर्ण मंच है।

