रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ से गहरा और पुराना नाता रहा है। प्रधानमंत्री बनने के बाद से उन्होंने कई अवसरों पर प्रदेश के प्रति अपने विशेष लगाव को प्रकट किया है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य गठन की 25वीं वर्षगांठ है और इसे रजत जयंती स्थापना दिवस के रूप में भव्य तरीके से मनाया जाएगा।
स्थापना दिवस समारोह के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था। श्री मोदी ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। वे 31 अक्टूबर को रायपुर पहुंचकर रजत जयंती स्थापना समारोह में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के इस आगमन को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। वे रायपुर पहुंचने के बाद नवा रायपुर स्थित विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और यहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे।
छत्तीसगढ़ की रजत जयंती प्रदेश के इतिहास का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है और इस मौके पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी आयोजन को और भी ऐतिहासिक बना देगी।

