आज होगी साल की आखिरी कैबिनेट बैठक, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
सरगुजा संभाग इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। शीतलहर ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। अंबिकापुर में रात इस सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान गिरकर 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं पहाड़ी और पाट क्षेत्रों में तापमान डेढ़ डिग्री के आसपास बना हुआ है, जिससे ठंड और भी ज्यादा जानलेवा महसूस हो रही है। भीषण ठंड के कारण सुबह-सुबह पत्तों, घास और फसलों पर ओस की मोटी परत जम रही है। दिन में भी लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। सड़कों और बाजारों में अलाव के आसपास लोग ठंड से राहत लेते दिख रहे हैं। ठंड का असर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर भी साफ नजर आ रहा है।
मंगलवार रात भी अंबिकापुर का तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल के अनुसार उत्तर दिशा से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर तक शीतलहर का अलर्ट जारी है और फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है।
छात्र से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षक की संविदा सेवा समाप्त
ठंड को देखते हुए नगर निगम ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है। लोग सुबह-शाम ही नहीं बल्कि दिन के समय भी अलाव के पास बैठकर ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं। घरों में भी लोग हीटर और अलाव का सहारा ले रहे हैं।
प्रदेश के अन्य जिलों में भी ठंड का असर
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। रायपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शीतलहर के साथ सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
छात्र से मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई, स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षक की संविदा सेवा समाप्त
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक और गिरावट हो सकती है। वहीं राजधानी रायपुर में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा।
झारखंड में भी ठंड का कहर
पड़ोसी राज्य झारखंड में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। गुमला में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री, खूंटी में 3.7 डिग्री, लोहरदगा में 4.6 डिग्री और डाल्टनगंज में 5 डिग्री दर्ज किया गया है। राज्य के 13 से अधिक जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है। अगले चार से पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि सुबह के समय कोहरा बना रहेगा।मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड में सावधानी बरतें, गर्म कपड़े पहनें, बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और आवश्यकता न होने पर सुबह-शाम बाहर निकलने से बचें।
नर्सिंग अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, 31 दिसंबर तक 10 परसेंटाइल वालों को प्रवेश

