दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। यह घटना झारखंड के गुमला जिले के फोरी और पसंगा गांव के बीच हुई जब एक बाइक सवार रास्ते में गिरे मोबाइल को लेने जा रहा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा उपायों की मांग की।
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
गुरुवार रात गुमला के फोरी और पसंगा गांव के बीच यह हादसा उस समय हुआ जब बसुआ निवासी रमेश उरांव अपनी बाइक पर कार्तिक उरांव और खेतो उरांव के साथ लौट रहे थे। रास्ते में गिरा मोबाइल लेने के दौरान उनकी बाइक सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि रमेश उरांव और दूसरी बाइक सवार संतोष गोप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
चार लोग गंभीर रूप से घायल, इलाज जारी
दूसरी बाइक पर पसंगा निवासी संतोष गोप, जोरू उरांव और कुम्भाटोली निवासी रोपना पन्ना सवार थे। हादसे में चारों – कार्तिक उरांव, खेतो उरांव, जोरू उरांव और रोपना पन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े
- रजत जयंती पर छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया विधानसभा भवन, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण
- 1 नवंबर से लागू होगा Senior Citizen Card 2025, बुजुर्गों को मिलेगी 7 बड़ी सुविधाएं, जानिए पूरी योजना
- सारंगढ़ में विराट हिन्दू सम्मेलन में 140 धर्मांतरित बंधुओं की घर वापसी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बोले — यह धर्म नहीं, आत्मसम्मान और संस्कृति की पुनर्स्थापना है

