आधार के कागजी सत्यापन पर लगेगी रोक, फोटोकॉपी जमा कराने की प्रथा जल्द खत्म; UIDAI लागू करेगा नया नियम
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने आखिरकार भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक शुरू कर दी है। कंपनी ने रेजिडेंशियल प्लान लॉन्च करते हुए कीमतें भी साफ कर दी हैं। भारतीय यूजर्स को शुरुआत में ही 30 दिन का फ्री ट्रायल मिलेगा, ताकि वे सर्विस पहले आजमा सकें।
New Rent Agreement 2025 लागू : अब हर किराये के समझौते को हस्ताक्षर के दो महीने के भीतर डिजिटल स्टाम्प कराना अनिवार्य
भारत में स्टारलिंक का मासिक किराया 8,600 रुपये रखा गया है। इसके अलावा डिश और राउटर समेत पूरी हार्डवेयर किट की कीमत 34,000 रुपये तय की गई है। इस प्लान में अनलिमिटेड डाटा और लगभग बिना रुके चलने वाली सर्विस का दावा किया गया है।कंपनी का कहना है कि स्टारलिंक हर मौसम में चलने के लिए डिजाइन किया गया है। इंस्टॉलेशन भी आसान है—बस डिवाइस प्लग-इन करें और कुछ मिनट में इंटरनेट चालू। यह सर्विस खासकर उन इलाकों के लिए फायदेमंद हो सकती है जहां आज भी ब्रॉडबैंड कमजोर या उपलब्ध नहीं है।रेजिडेंशियल सर्विस के बाद अब कंपनी जल्द ही अपने बिजनेस और कमर्शियल प्लान का भी एलान कर सकती है। फिलहाल इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है।
छत्तीसगढ़–झारखंड में कड़ाके की ठंड तेज, उत्तर भारत में भी शीतलहर का प्रकोप बढ़ा
भारत में तेजी से तैयारी
स्पेसएक्स पिछले कुछ महीनों से भारत में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में जुटी है।
कंपनी ने बेंगलुरु में कई अहम पदों के लिए भर्तियाँ की हैं और देश के अलग-अलग शहरों में ग्राउंड स्टेशन बनाने की भी तैयारी चल रही है, जिससे नेटवर्क और मजबूत होगा। एक हालिया पॉडकास्ट में एलन मस्क ने कहा कि भारत कंपनी के लिए बेहद महत्वपूर्ण बाजार है। उनका मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां आज भी तेज इंटरनेट की कमी है, वहां स्टारलिंक बड़ा बदलाव ला सकता है।
नक्सल मोर्चे पर बड़ी जीत: शीर्ष माओवादी नेता रामधेर ने 11 साथियों संग हथियार डाले

