जशपुर, 08 दिसंबर 2025। जशपुर जिला कांग्रेस कमेटी की कमान अब यू. डी. मिंज संभालेंगे।
गाइडलाइन दरों में बड़ा बदलाव केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के रूप में उनका पदभार ग्रहण समारोह 09 दिसंबर को दोपहर 1 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय जशपुर में आयोजित किया जाएगा।
सूचना के अनुसार, समारोह में प्रदेश एवं जिला कांग्रेस नेतृत्व, वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और सम्मानित नागरिक उपस्थिति रहेंगे। संगठन की भविष्य की रणनीतियों और जनहित मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
सरकारी कर्मचारियों के लिए सस्ता और आसान होम लोन: जानें HBA योजना की खासियत
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी माननीय भानुप्रताप सिंह, पूर्व विधायक पत्थलगांव रामपुक्कार सिंह और पूर्व विधायक जशपुर विनय भगत शामिल होंगे।
महासचिव महेश त्रिपाठी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से अधिक संख्या में पहुंचकर यू. डी. मिंज का उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया है, ताकि संगठन को और अधिक मजबूत दिशा मिल सके।
जनता के मुद्दों पर होगा फोकस
पदभार ग्रहण के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किसान, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य स्थानीय समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इन विषयों पर विस्तृत ज्ञापन तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा।
दर्दनाक कार हादसा : दो नाबालिग लड़कियों समेत पांच की मौत, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
कलेक्टर कार्यालय तक शांतिपूर्ण रैली
कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे। यहाँ जनसुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर त्वरित समाधान की मांग रखी जाएगी।
REDMI 15C 5G भारत में लॉन्च: 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा सिर्फ ₹12,499 में

