बिलकुल, आपके दिए हुए समाचार को मैं संक्षिप्त, स्पष्ट और पेशेवर समाचार शैली में तैयार कर देता हूँ –
जशपुर: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की छात्रा दीपिका भगत और मुस्कान भगत ने 13 से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित विज्ञान अनुसंधान यात्रा में जिले का प्रतिनिधित्व किया। इस यात्रा का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रायपुर और छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
राज्य के विभिन्न जिलों से विज्ञान क्विज के माध्यम से चयनित 54 छात्राओं और 9 जोन प्रभारी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कलेक्टर के निर्देश पर जिले में समय-समय पर विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है।
इस यात्रा में मनेंद्रगढ़, चिरमिरी और भरतपुर से योगिता साहू और सादिया बानो, कोरिया से मोनिशा साहू और आकांक्षा साहू, सरगुजा से प्रियांशी जायसवाल और आरती गुप्ता भी शामिल रही।
यात्रा का उद्घाटन डॉ. सपन कर्माकर, महानिदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रीजनल साइंस सेंटर छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया। पांच दिवसीय इस शैक्षिक यात्रा में छात्राओं को साइंस रीजनल सेंटर रायपुर, बिरला प्लेनेटोरियम कोलकाता, एस. एन. बोस इंस्टीट्यूट फॉर बेसिक साइंस, साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स और साइंस सिटी आदि के भ्रमण का अवसर मिला।
छात्राओं ने बिरला प्लेनेटोरियम में तारामंडल, एस. एन. बोस संस्थान में रमन प्रभाव द्वारा प्रकीर्णन, इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी द्वारा सूक्ष्म कणों का अवलोकन, साहा संस्थान में परम शून्य ताप पर हीलियम का द्रवीकरण, प्रोटॉन बॉन्डिंग से डी. एन. ए, लाइट-मैटर इंटरैक्शन, रडार प्रणाली और सिलिकॉन चिप के स्थान पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक चिप का उपयोग, साइंस सिटी में नासा के मानवरहित यान वाइजर द्वारा ग्रहों का अध्ययन और विविध भौतिकी प्रदर्शनी की जानकारी प्राप्त की।
संपूर्ण यात्रा जे. पी. रथ, अतिरिक्त संचालक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के मार्गदर्शन में के. के. शुक्ला, ओ. पी. मिश्रा, डॉ. वसीम रजा और डॉ. चंद्रवंशी तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयोजन से सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस यात्रा से छात्राओं और शिक्षिकाओं को विज्ञान और तकनीकी के प्रति जागरूकता और उत्साह प्राप्त हुआ। जशपुर जिले की ओर से जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इस यात्रा को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।।

