होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


MurderBijapurElephant AttackRaigarhElephantjEE EXAM

JEE Exam 2025: : रायपुर के शौर्य अग्रवाल ने JEE मेन 2025 में 99.99 पर्सेंटाइल से छत्तीसगढ़ में किया टॉप, देशभर में मचाई धूम!

Featured Image

रायपुर.रायपुर के शौर्य अग्रवाल ने JEE मेन 2025 सत्र-1 परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में टॉप किया है। इस साल की परीक्षा जनवरी में आयोजित की गई थी और इसमें 12 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया गया था और इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को IIT, NIT और अन्य प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश दिलाना है। इस परीक्षा के लिए कुल 13 लाख 11 हजार 544 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 4 लाख 24 हजार 810 महिला उम्मीदवार, 8 लाख 33 हजार 325 पुरुष उम्मीदवार और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी शामिल था।JEE मेन 2025 सत्र-1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 6 बजे तक थी। परीक्षा का आयोजन 304 शहरों के 618 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था, और इसके अलावा 15 अंतरराष्ट्रीय शहरों में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।इस बार की परीक्षा में कुल 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है, जिनमें विभिन्न राज्यों से छात्र शामिल हैं। इन छात्रों में राजस्थान के आयुष सिंघल, कुशाग्र गुप्ता, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल और एस एम प्रकाश बेहरा जैसे नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा दिल्ली-एनसीटी से दक्ष, हर्ष झा और उत्तर प्रदेश से श्रेयस लोहिया, सौरव जैसे छात्रों ने भी 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है।इस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि यह उन्हें IIT और NIT जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश दिलाने का मार्ग खोलता है। परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद अब उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया और आगे की कदमों के बारे में सूचित किया जाएगा।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें