होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


KunkuriCgStateEDUCATION DEPARTMENTChatGPTDeepSeekAI

महाकुंभ में भगदड़: : संगम घाट पर मची भगदड़, 17 श्रद्धालुओं की मौत , अमृत स्नान स्थगित

Featured Image

प्रयागराज: Cgnow NEWS प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार रात संगम घाट पर भगदड़ मच गई. इस घटना में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. कई लोग दबे हुए हैं. अत्यधिक भीड़ के कारण यह हादसा हुआ. अचानक मची भगदड़ में किसी को संभलने का मौका नहीं मिला. घायलों को महाकुंभ अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस की कतार लगी हुई है. पूरा प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है. मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण मची भगदड़ में 17 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं| सभी को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शैव अखाड़ों ने भारी भीड़ के कारण मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान रोक दिया है. महानिर्वाणी और निरंजनी अखाड़े के साधु संत और नागा संन्यासी स्नान के लिए नहीं निकले. हजारों की संख्या में नागा संन्यासी शिविर में ही मौजूद हैं. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कहना है कि भारी भीड़ के चलते स्नान रोक दिया गया है। अगर हालात सुधरते हैं, तभी अखाड़े स्नान के लिए निकलेंगे। अन्यथा स्नान निरस्त कर दिया जाएगा। मौनी अमावस्या के लिए मंगलवार सुबह से ही महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। दोपहर में बेकाबू भीड़ ने कई जगह बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। रात में स्नान शुरू होने के बाद संगम पर भीड़ काफी बढ़ गई। संगम तट और उसके आसपास लाखों श्रद्धालु उमड़ पड़े। कुछ स्नानार्थियों ने अखाड़ों के लिए बनाई गई बैरिकेडिंग तोड़ने की भी कोशिश की। जिसे जहां जगह मिली, वहीं चला गया। आधी रात के बाद स्नानार्थियों की भीड़ संगम तट के पास रुक गई, जिससे हालात बिगड़ने लगे।रात करीब दो बजे हालात बेकाबू हुए तो भगदड़ मच गई। भागती भीड़ में जो भी गिरा, उठ नहीं सका। जिसने भागने की कोशिश की, वह भी दब गया। आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान है, जिसके चलते हर तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। प्रशासन के मुताबिक संगम समेत 44 घाटों पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की उम्मीद है। इससे ठीक एक दिन पहले यानी मंगलवार को 5.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी। मेला क्षेत्र और शहर में 5.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे। सुरक्षा के लिए 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें