Year Ender 2025: आस्था, जश्न और सफर सब पड़े भारी, दर्द और त्रासदियों का साल रहा 2025
रायपुर:– संत जोसेफ महा गिरजाघर बैनर बाजार रायपुर में कैथोलिक ईसाई समुदाय के धर्माध्यक्ष आर्च बिशप रेव्ह डा विक्टर हैगरी ठाकुर के मुख्य याजक के रुप में प्रभु येशु मसीह के जन्म उत्सव पर विनती प्रार्थना करते हुए प्रयु येशु मसीह के वचनों को संबोधित करते हुए प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रभु येशु मसीह इस संसार में मानव के रुप में जन्म लेकर ईश्वर के बताए हुए मार्ग में चलने की शिक्षा देते हुए मानव सेवा, प्रेम एवं अपने गुनाहगारो को क्षमा करने के उद्देश्य से मानव प्रेम का संदेश दिया,
क्रिसमस की खुशियों से सराबोर देश गिरजाघरों में उमड़ा आस्था और उल्लास का सैलाब
पवित्र मिस्सा बलिदान पुजन विधी में मुख्य याजक आर्च बिशप डा विक्टर हैगरी ठाकुर, विकर जनरल रेव्ह फादर सवेस्टीयन, रेव्ह फादर जान जेवियर, फादर जोसफ एंथोनी, ने पवित्र पुजन विधी सम्पन्न की ,
प्रसानिक कार्य व मिडिया प्रभारी गुरविंदर सिंह चडडा ने बताया कि प्रभु येशु मसीह के जन्म उत्सव पुजन विधी में सिल्वेस्टर एक्का, निकोलस सिंह, बसंत तिर्की, समीर कुजुर, दिलप्रित सिंह , संजय मिंज, सुनिल जोयल, जार्ज डेनियल, बसीसल तिग्गा, अजय लकड़ा , श्रीमति नुतन तिर्की, प्रियंका केरकेट्टा, कोरिना मारीया, गुरप्रित जार्ज सहित ईसाई समुदाय के हजारो की संख्या में बिसवासी उपस्थीत होकर प्रभु येशु मसीह के जन्म उत्सव की खुशीया एक दुसरो को बांटे हुए बधाई दी,
1 जनवरी से लागू हो सकता है 8वां वेतन आयोग, कर्मचारियों की सैलरी में होगा बड़ा इजाफा

