रायपुर, 22 अक्टूबर 2025/
छत्तीसगढ़ की रजत जयंती उत्सव के अवसर पर 5 नवंबर का दिन नया रायपुर के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपनी अद्भुत हवाई कलाबाजियों से आसमान को देशभक्ति, साहस और रोमांच के रंगों से भर देगी। यह शो राज्य के 25 वर्षों की गौरवगाथा को एक नई ऊँचाई पर ले जाएगा।

आकाश में गूंजेगा गर्व और गौरव का स्वर

राज्य सरकार और भारतीय वायुसेना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम वर्तमान में अपने अंतिम चरण की तैयारियों में है। इस दिन वायुसेना के जांबाज़ पायलट ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी रोमांचक संरचनाएँ बनाकर जनता को अद्भुत अनुभव देंगे। शो न केवल हवाई कौशल का प्रदर्शन होगा बल्कि अनुशासन, समर्पण और देशभक्ति की मिसाल भी बनेगा।

जनभावनाओं से जुड़ा आयोजन

नया रायपुर और आसपास के जिलों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी और परिवार इस अद्वितीय प्रदर्शन को देखने पहुंचेंगे। सूर्यकिरण एरोबेटिक शो छत्तीसगढ़ की जनता के लिए राष्ट्रीय गौरव और एकता का प्रतीक बनेगा।

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती पर उड़ान भरेगा आत्मगौरव

5 नवंबर को नया रायपुर का आसमान जेट विमानों की गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा। यह दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा। शो राज्य की उपलब्धियों और आत्मविश्वास का प्रतीक बनकर उभरेगा और युवाओं में देशभक्ति की भावना को नई ऊर्जा देगा।

भारतीय पराक्रम की चमक – सूर्यकिरण टीम का गौरवशाली इतिहास

वर्ष 1996 में गठित सूर्यकिरण टीम भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित इकाई है, जो अब तक 700 से अधिक हवाई प्रदर्शन कर चुकी है। यह एशिया की एकमात्र नौ-विमान संरचना वाली टीम है, जो उड़ान के दौरान केवल पाँच मीटर की दूरी पर रहते हुए मनमोहक आकृतियाँ बनाती है। टीम की सटीकता और अनुशासन भारत की तकनीकी दक्षता और पराक्रम का परिचायक है।

‘आत्मनिर्भर भारत’ की उड़ान

टीम ने अपनी शुरुआत HJT-16 किरण Mk-II विमान से की थी, जबकि वर्ष 2015 से यह स्वदेशी HAL Hawk Mk-132 Advanced Jet Trainer पर उड़ान भर रही है। यह भारत की रक्षा तकनीक में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।

मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण की अंतिम सूची जारी

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की पहचान

सूर्यकिरण टीम ने श्रीलंका, यूएई, सिंगापुर, ब्रिटेन और थाईलैंड जैसे देशों में भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से भारत का नाम रोशन किया है। सिंगापुर एयर शो, दुबई एयर शो और रॉयल थाई एयर फोर्स की 88वीं वर्षगांठ जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों में टीम की भागीदारी ने भारत की कूटनीतिक और तकनीकी क्षमता को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया।

खेल, संस्कृति और सैन्य शौर्य का संगम

वर्ष 2023 में सूर्यकिरण टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान अपने प्रदर्शन से पूरी दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया था, जब खेल और सैन्य गौरव का संगम एक ही मंच पर देखने को मिला।

नवा रायपुर में धरना-प्रदर्शन पर अस्थायी रोक, राज्योत्सव मैदान के सामने तूता धरना स्थल रहेगा बंद

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया गर्व

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा —
“यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम हमारी रजत जयंती का हिस्सा बनेगी। यह आयोजन राज्य की विकास यात्रा, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। यह प्रदर्शन युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाएगा और उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करेगा। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और हमारे वीर वायुसैनिकों को सलाम करें।

#SuryakiranShow #ChhattisgarhSilverJubilee #IndianAirForce #NayaRaipur #PrideOfIndia


 

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version