रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर में स्थित राज्योत्सव मैदान के सामने बने धरना स्थल पर अब कुछ समय के लिए किसी भी प्रकार का धरना या प्रदर्शन नहीं हो सकेगा। नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के अधीन आने वाले इस धरना स्थल का संधारण और रखरखाव कार्य शुरू किया जा रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के सीईओ के पत्र के आधार पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने यह आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, धरना स्थल का मरम्मत और संधारण कार्य लगभग दो महीने तक चलेगा। इस अवधि में यह स्थल नगर विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है, ताकि मरम्मत का काम बिना किसी व्यवधान के पूरा किया जा सके।
इस दौरान तूता धरना स्थल पर किसी भी प्रकार की सभा, प्रदर्शन या विरोध कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
हालांकि प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इस अवधि में अधिकारी, कर्मचारी अथवा अन्य वर्ग के लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत प्रदर्शन कहां करेंगे। इसको लेकर कोई वैकल्पिक स्थान निर्धारित नहीं किया गया है, जिससे आने वाले दिनों में कर्मचारियों और विभिन्न संगठनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों, संगठनों और नागरिकों से अपील की है कि वे सहयोग करते हुए निर्धारित नियमों का पालन करें, ताकि मरम्मत कार्य समय पर और सुरक्षित रूप से पूरा हो सके।

