जशपुरनगर, 22 अक्टूबर 2025 — आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत जिले में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इस संबंध में नये मतदान केन्द्रों के निर्माण, स्थल परिवर्तन, अनुभाग परिवर्तन तथा नये अनुभागों के गठन के प्रस्तावों को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से अनुमोदन प्राप्त हो चुका है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग ऑफिसर के हैण्ड बुक के अध्याय-02 के प्रावधानों के तहत विधानसभावार तैयार की गई अंतिम सूची का अंतिम प्रकाशन 17 अक्टूबर 2025 को कर दिया गया है। यह सूची संबंधित तहसील कार्यालयों, स्थानीय निकायों के नोटिस बोर्डों, पंचायत भवनों तथा अन्य निर्धारित सार्वजनिक स्थलों पर आम नागरिकों के अवलोकन हेतु प्रदर्शित की गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करना, मतदान केन्द्रों की भौगोलिक स्थिति के अनुसार पुनर्संरचना करना और किसी भी असुविधा को दूर करना है।
नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की जानकारी संबंधित सूचना पटल से प्राप्त करें और यदि आवश्यक हो तो अपने मतदान केन्द्र की स्थिति की पुष्टि कर लें।

