रायपुर, 28 सितंबर 2025।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में लगातार हो रही गायों की मौत और सड़क हादसों को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि सरकार की अकर्मण्यता और लापरवाह रवैये के कारण प्रदेश में बड़ी संख्या में गौवंशी पशु सड़कों पर मर रहे हैं।
वर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल गाय, गोबर और गौमूत्र के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर गौ संरक्षण की कोई ठोस नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि समोदा गौठान में डेढ़ दर्जन से अधिक मृत गायों के अवशेष पड़े हुए हैं जिन्हें चील और कुत्ते नोच रहे हैं। हाल ही में बिलासपुर रतनपुर हाईवे और दुर्ग जिले में ट्रक और कंटेनर की टक्कर से कई गायों की मौत हुई है। गर्भवती गाय तक सड़कों पर कुचल कर मारी गई, लेकिन सरकार मौन है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हाई कोर्ट के सख्त निर्देशों के बावजूद मवेशियों को सड़क से हटाने और उनकी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। जनवरी से जुलाई 2025 तक के छह महीनों में 6 दर्जन से अधिक गायों के साथ ही 55 लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है।
वर्मा ने दावा किया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान गौठानों की व्यवस्था और गोबर-गौमूत्र खरीदी से पशुपालक गायों को बांध कर रखते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गौठान योजना ठप कर दी। उन्होंने कहा कि 10 हजार से अधिक गौठानों में से 8 हजार आत्मनिर्भर हो चुके थे जिन्हें महिला स्वयं सहायता समूह संचालित कर रहे थे, लेकिन वर्तमान सरकार इस योजना को भी बर्बाद कर चुकी है।
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी केवल मोटे कमीशन और दिखावे के लिए गौ-अभ्यारण्य की बातें करती है, जबकि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में यह योजना पहले ही असफल हो चुकी है।
वर्मा ने कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्थापित गौठानों की व्यवस्था को तत्काल बहाल नहीं किया गया तो गौ हत्या का पाप भाजपा सरकार के पतन का कारण बनेगा।

