नई दिल्ली केंद्रीय और क्षेत्रीय ट्रेड यूनियनों से जुड़े कर्मचारी बुधवार को देशव्यापी हड़ताल पर जा रहे हैं जिसके चलते बैंकिंग बीमा डाक कोयला खनन राजमार्ग और निर्माण जैसे क्षेत्रों की सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है हड़ताल का आह्वान केंद्र सरकार की नई श्रम संहिता निजीकरण नीति और न्यूनतम वेतन समेत कई मुद्दों के विरोध में किया गया है
ट्रेड यूनियन नेताओं के मुताबिक यह हड़ताल चार श्रम संहिताओं को रद्द करने ठेकाकरण पर रोक लगाने सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर विराम लगाने न्यूनतम वेतन को 26 हजार रुपये मासिक करने और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जैसी मांगों को लेकर की जा रही है इसके साथ ही किसान संगठनों की ओर से सी2 प्लस 50 प्रतिशत के आधार पर एमएसपी की गारंटी और कृषि ऋण माफी जैसे मुद्दे भी शामिल किए गए है
इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सीआईटीयू इंटक एटक एआईटीयूसी जैसी प्रमुख केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का समर्थन प्राप्त है वहीं संयुक्त किसान मोर्चा और नरेगा संघर्ष मोर्चा जैसे किसान और ग्रामीण संगठन भी इस आंदोलन के साथ खड़े हैं
हालांकि आरएसएस से जुड़ी भारतीय मजदूर संघ यानी बीएमएस ने इस हड़ताल से दूरी बनाई है और इसे राजनीति से प्रेरित विरोध करार दिया है
सड़कों पर प्रदर्शन और ट्रेनें रोकने की तैयारी
सीआईटीयू की राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु ने कहा है कि हड़ताल के दौरान औद्योगिक क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन होंगे और कई जगहों पर सड़कें जाम की जाएंगी कुछ स्थानों पर ट्रेनों को भी रोके जाने की संभावना है उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र के कई मजदूर भले प्रत्यक्ष रूप से शामिल न हो पाएं लेकिन उन्हें भी संगठित कर इस विरोध से जोड़ा जाएगा
रांची में मशाल जुलूस
झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार शाम ट्रेड यूनियनों और वामपंथी दलों के एक संयुक्त मोर्चा ने मशाल जुलूस निकाला यह जुलूस सैनिक मार्केट से शुरू होकर अल्बर्ट एक्का चौक तक गया जहां प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर जमकर नारेबाजी की
एआईटीयूसी के अशोक यादव ने बताया कि जुलूस 17 सूत्री मांगों के समर्थन में निकाला गया वहीं सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि बुधवार को दो घंटे का चक्का जाम भी किया जाएगा
इस हड़ताल का असर देशभर में विशेषकर औद्योगिक शहरों और ग्रामीण श्रमिक बहुल क्षेत्रों में दिखाई देने की उम्मीद है जिससे सामान्य जनजीवन और आवश्यक सेवाएं कुछ घंटों के लिए प्रभावित हो सकती हैं

