स्वास्थ्य विभाग क़े रिश्वतखोर अधिकारी पर गिरी गाज:  BMO निलंबित

केवड़िया (गुजरात)।
भारत के पहले गृह मंत्री और देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर गुजरात के एकता नगर (केवड़िया) में गणतंत्र दिवस की तर्ज पर भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलामी ली और देश की एकता-अखंडता का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस दौरान पूरा वातावरण देशभक्ति और एकता के रंग में रंगा रहा।

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी राहत: अब 30 नवंबर तक कर सकेंगे डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी सत्यापन

गणतंत्र दिवस जैसी परेड, 10 झांकियां बनीं आकर्षण

कार्यक्रम से पहले जारी आधिकारिक बयान में बताया गया था कि इस वर्ष के राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह को गणतंत्र दिवस की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि देने के बाद सैन्यकर्मियों की परेड की सलामी ली।
समारोह का मुख्य आकर्षण रहा सशस्त्र बलों की ‘गणतंत्र दिवस शैली’ की परेड, जिसमें देशभर से आईं 10 झांकियां शामिल थीं।
गुजरात की झांकी में सरदार पटेल के देश को एकजुट करने में किए गए अमूल्य योगदान को प्रदर्शित किया गया।

अमित शाह बोले – हर साल होगी भव्य परेड

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा की थी कि अब से हर वर्ष 31 अक्तूबर को सरदार पटेल जयंती के अवसर पर एकता नगर में इसी तरह की भव्य परेड आयोजित की जाएगी।
सरकार ने बताया कि इस परेड में बीएसएफ (BSF), सीआरपीएफ (CRPF), सीआईएसएफ (CISF), आईटीबीपी (ITBP) और एसएसबी (SSB) की टुकड़ियां भाग ले रही हैं।

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव रजत महोत्सव : 1 से 5 नवम्बर तक झूमेगा पूरा प्रदेश, देश-विदेश के कलाकार देंगे मनमोहक प्रस्तुतियां

महिला नेतृत्व में परेड, बीएसएफ का दस्ता आकर्षण का केंद्र

इस वर्ष परेड का एक बड़ा आकर्षण रहा महिला अधिकारियों के नेतृत्व वाली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियाँ, जिनसे प्रधानमंत्री मोदी ने औपचारिक सलामी ली।
परेड में बीएसएफ का मार्चिंग दस्ता भी आकर्षण का केंद्र बना, जिसमें केवल भारतीय नस्ल के कुत्ते — रामपुर हाउंड्स और मुधोल हाउंड्स शामिल थे।
इसके अलावा, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता, असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो, और बीएसएफ का ऊंट दस्ता व ऊंट बैंड भी परेड में नजर आए।

वीरता पदक विजेताओं को किया गया सम्मानित

परेड के दौरान सीआरपीएफ के पाँच शौर्य चक्र विजेताओं और बीएसएफ के 16 वीरता पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इन वीर जवानों ने झारखंड में नक्सल विरोधी अभियानों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में असाधारण साहस का प्रदर्शन किया।प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल रहे बीएसएफ कर्मियों से भी औपचारिक सलामी ली।

छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत 94-95% मतदाताओं का होगा मिलान


सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी भारत की विविधता

राष्ट्रीय एकता दिवस की परेड में एनएसजी, एनडीआरएफ, और देश के दस राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों — गुजरात, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, मणिपुर, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पुडुचेरी की झांकियाँ शामिल थीं।
कार्यक्रम के अंत में 900 कलाकारों ने भारत के शास्त्रीय नृत्यों और लोक कलाओं के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसने भारतीय संस्कृति की समृद्धि और ‘विविधता में एकता’ के संदेश को जीवंत कर दिया।


अब KYC के बाद KYV: अपने वाहन को जानिए, वरना बंद होगा FASTag

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version