छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
रायपुर
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ द्वारा 26 जनवरी 2026 को पूरे प्रदेश में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत उल्लास मेला एवं ग्रामवार सर्वेक्षण कार्य आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक जिले के ग्राम पंचायत पारा टोला और मोहल्ला स्तर पर साक्षरता सर्वेक्षण के साथ उल्लास मेला आयोजित किया जाएगा
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला कलेक्टरों द्वारा समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी वहीं संयुक्त संचालक शिक्षा द्वारा जिला और विकासखंड स्तर के अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक एवं प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा
अब स्कूल ढूंढने नहीं, स्कूल खुद आएंगे रायपुर: देश से विदेश तक की स्कूलिंग एक मंच पर
जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड और संकुल स्तर पर बैठक आयोजित कर शिक्षकों एमटीस और ग्राम प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपेंगे जिससे सर्वेक्षण और मेला दोनों कार्य प्रभावी रूप से संपन्न हो सकें
उल्लास मेला के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया फेसबुक यूट्यूब और व्हाट्सएप के माध्यम से व्यापक अभियान चलाया जाएगा साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी लोगों से सहभागिता की अपील की जाएगी
आदेश में यह भी कहा गया है कि मेला आयोजन के दो दिन पूर्व विकासखंड और ग्राम स्तर पर डंडोरा कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाए
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने 10वीं–12वीं के 239 मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
ग्रामों में नारा लेखन पंचायत की स्थानीय निधि से कराया जा सकेगा इसके लिए जिला पंचायत के माध्यम से सभी जनपद पंचायतों को निर्देश जारी किए जाएंगे
प्राथमिक शालाओं में पूर्व में आयोजित एफएलएन मेला की सामग्री और संसाधनों का उपयोग किया जाएगा आवश्यकता पड़ने पर समग्र शिक्षा की आकस्मिक निधि से व्यय की अनुमति दी गई है
सर्वेक्षण कार्य वेब पेज के माध्यम से किया जाएगा जिसमें असाक्षरों और स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन कर भारत सरकार के उल्लास मोबाइल ऐप के माध्यम से पोर्टल में इंद्राज किया जाएगा
सर्वेक्षण के बाद 29 जनवरी 2026 तक सभी जिलों को ग्रामवार जानकारी राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण को प्रेषित करना अनिवार्य होगा
साथ ही प्रत्येक शिक्षार्थी के लिए उसी ग्राम का एक जिम्मेदार शासकीय या अशासकीय अमला नामित किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी होगी कि शिक्षार्थी को उल्लास साक्षरता केंद्र में नियमित रूप से पढ़ाई के लिए लाया जाए और एफएलएनएटी मूल्यांकन परीक्षा में शामिल कराया जाए
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक ग्राम और वार्ड में अधिक से अधिक नवसाक्षरों शिक्षार्थियों और ग्रामवासियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए तथा फोटो वीडियो पेपर कटिंग और अभिलेखों के साथ 29 जनवरी 2026 तक प्रतिवेदन भेजा जाए



