एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भीषण आग, छह मरीजों की मौत, मुख्यमंत्री मौके पर पहुंचे, जाँच क़े आदेश
दार्जिलिंग | 6 अक्टूबर 2025
उत्तर बंगाल और सिक्किम में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और सुकिया जैसे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, पुल ढहने और सड़कों के टूटने से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों अब भी लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।
अक्तूबर में आसमान रचाएगा अद्भुत नज़ारा: सुपरमून, उल्कावृष्टि और बुध-शुक्र की नृत्यलीला से सजेगा रात का आकाश
सबसे ज्यादा नुकसान दार्जिलिंग और कालिम्पोंग में
दार्जिलिंग जिले के मिरिक और सुकिया इलाकों में कई जगह भूस्खलन हुआ है। मिरिक में एक ही स्थान पर छह लोगों की जान गई है। वहीं, दूधिया स्थित आयरन ब्रिज के ढह जाने से मिरिक और सिलीगुड़ी का संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
वहीं, दार्जिलिंग-सिलीगुड़ी स्टेट हाईवे-12 पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पहाड़ों से लगातार गिर रहे मलबे ने रास्तों को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे राहत-बचाव कार्य भी बाधित हो रहे हैं।
राहत कार्य शुरू, लेकिन बारिश बनी बाधा
स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीमों ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं, लेकिन लगातार बारिश और फिसलन भरी सड़कों के कारण बचाव दलों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे और पहाड़ी रास्तों से दूर रहने की अपील की है।
Free Aadhaar Update 2025 : बच्चों का आधार कार्ड अब फ्री में अपडेट होगा! जानें UIDAI का बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज करेंगी उत्तर बंगाल का दौरा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बारिश और आपदा को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा, “पिछले 12 घंटों से लगातार हो रही बारिश ने पूरे उत्तर बंगाल को झकझोर दिया है। सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद की जाएगी।” मुख्यमंत्री सोमवार को दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण और निरीक्षण करेंगी।
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ने आपदा पर दुख जताया है और हरसंभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया है। पीएम मोदी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो वायरल, महिला शिक्षिकाओं की शिकायत पर कार्रवाई शुरू
प्रभावित जिले: दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, सिलीगुड़ी
- बालासन नदी पर पुल ढहा, जिससे मिरिक और सिलीगुड़ी का संपर्क टूटा
- कालिम्पोंग में भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद
- जलपाईगुड़ी के निचले इलाकों में पानी भरने से घर डूबे
- महानंदा नदी पर तटबंध टूटा, कई गांव जलमग्न
- NH-717E और NH-110 पर भारी भूस्खलन से वैकल्पिक मार्ग भी बाधित
महत्वपूर्ण सूचना: महतारी वंदना योजना की 20वीं किस्त जारी, खाते में पैसा नहीं आया तो अपनाएं ये कदम
रेल सेवा भी प्रभावित: कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले
भारी बारिश और ट्रैक पर पानी भरने के कारण पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट कर दिया है।
रद्द ट्रेनों की सूची:
- 15777/78 न्यू जलपाईगुड़ी–अलीपुरद्वार स्पेशल
- 15467 सिलीगुड़ी–बामनहाट
- 75725, 75742 DEMU सेवाएं
डायवर्ट/आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें:
- 12506 आनंद विहार–कामाख्या
- 19306 कामाख्या–अंबेडकर नगर
- 15768, 75741, 75726 — आंशिक रूप से रद्द
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें।
छत्तीसगढ़ में 10 अक्टूबर के बाद मानसून होगा विदा, मौसम रहेगा शुष्क और साफ मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में इन इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
विशेष रूप से तीस्ता, माल और महानंदा नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।
हसदेव नदी हादसा: 5 दोस्तों में से 2 की हुई रेस्क्यू, अंकुर कुशवाहा का शव मिला 15-17 किमी दूर
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने की अपील की।बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार से राहत और संचार व्यवस्था तुरंत बहाल करने की मांग की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य और सांसद राजू बिस्ता ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ज़मीनी स्तर पर सहायता कार्यों में लगे हुए हैं।
CG : साइबर ठगी का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार, 60 बैंक अकाउंट से करोड़ों की ठगी का खुलासा
दार्जिलिंग पुलिस कंट्रोल रूम:
फोन: +91 91478 89078
(फंसे पर्यटक और नागरिक इस नंबर पर मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं) लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों और पहाड़ी रास्तों से दूर रहें, और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

