रायपुर : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बेहरा कालोनी में एक युवक द्वारा चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। गुरु गोविंद सिंह वार्ड नंबर 29 में बेहरा कॉलोनी मैदान के पास एक युवक ने खुलेआम चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश की।
वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि कुणाल नामक युवक हाथ में चाकू लेकर आसपास के लोगों को धमका रहा है।
छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर, यहां निकली भर्ती
स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वार्ड में गश्त बढ़ाई जाए और नशे के अड्डों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

