रायपुर

युवक को घेरकर जमकर पीटा, चाकू से किया जानलेवा हमला, करीब साढ़े 7 लाख रु लेकर हुए फरार,3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की कार्रवाई के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शातिर आरोपियों ने फिर लूट की घटना को अंजाम दिया है। पांच बदमाशों ने रात करीब 10 बजे सड़क चलते एक बाइक वाले को रोकर उस पर चाकू से हमला किया। मारपीट कर 7 लाख 30 हजार से भरा बैग, बाइक और आईफोन लेकर फरार हो गए। इससे पहले भी आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने घटना के बाद कुछ ही समय में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में शामिल 2 आरोपी फरार हैं।

आरोपियों के कब्जे से लूट की नगदी रकम 6 लाख 42 हजार रुपए, प्रार्थी की बाइक आईफोन जब्त किया गया है। जब्त की कीमत लगभग 8 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। मामले में शामिल दो आरोपी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। प्रार्थी अमन कुमार दुबे ने गोबरानवापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है। उसमें बताया कि प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट इंचार्ज है। इसके अंदर अभनपुर से पांडुका तक एनएच 13सी का बन रहा है। प्रार्थी ने 14 जून को लेबर पेमेंट के लिए रायपुर आया हुआ था। करीब साढ़े 7 लाख रुपए लेकर वापस रात करीब 10 बजे बैग में रखे पैसे को लेकर गोबरानवापारा जा रहा था। इस दौरान हसदा के पास पहुंचने के बाद 2 बाइक में 5 लोग सवार थे। जो उसके आगे पीछे मंडराने लगे। इसके बाद प्रार्थी के आगे बाइक को रोककर अज्ञात पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करने लगे। वहीं पास रखे चाकू से भी वार किए। प्रार्थी के पास रखे पैसों से भरे बैग, मोटर सायकल और आईफोन को लूट कर फरार हो गए। इसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया।

इस मामले में पुलिस ने प्रार्थी से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की। टीम के सदस्यों ने घटना स्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाला। मामले में मुखबिर भी लगाया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों को घटना में शामिल अभनपुर निवासी हुलास साहू जो पहले भी बलवा, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। इसके बारे में पुलिस को जानकारी मिलने पर हुलसा को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में लगातार गुमराह किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर हुलसा साहू ने चार अन्य साथी के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। वहीं 2 आरोपी सन्नी धु्रव और चमनदास उर्फ सिंधी की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

इससे पहले भी जा चुके हैं जेल
आरोपी सन्नी धु्रव थाना अभनपुर का हिस्ट्रीशीटर है , जिसके खिलाफ अभनपुर और माना थाने में लूट, चोरी, नकबजनी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, तोड़-फोड़, आगजनी सहित 35 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी चमनदास उर्फ सिंधी खिलाफ अभनपुर थाने में मारपीट, चोरी, आगजनी, तोड़-फोड़, आबकारी एक्ट सहित 6 से अधिक रिपोर्ट दर्ज हैं। हुलास साहू जो पहले भी बलवा, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपी
हुलास साहू 23 साल निवासी ऊपरपारा, अभनपुर थाना, रायपुर निवासी।
सन्नी धु्रव पिता 27 साल निवासी अभनपुर थाना, रायपुर निवासी।
चमनदास उर्फ सिंधी 35 साल अभनपुर थाना, रायपुर निवासी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page