कुनकुरी।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिलेभर से 140 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और शानदार मुकाबलों से दर्शकों को उत्साहित किया। कांसाबेल के शाद अहमद का प्रदर्शन पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा।
कलेक्टर रोहित व्यास और जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में 22 से 23 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में खेल के प्रति बढ़ते रुझान और खिलाड़ियों की प्रतिभा साफ नजर आई।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक गोमती साय ने कहा कि जशपुर जिला खेल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में लगातार अग्रणी रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जिले में खेल सुविधाओं को और मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुनकुरी में प्रस्तावित एकीकृत खेल परिसर बनने के बाद खिलाड़ियों को जिले में ही उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं का अवसर मिलेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से जशपुर को “यशस्वी जशपुर” बनाने में योगदान देने की अपील की।
एसडीएम विश्वास राव मस्के ने बताया कि जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 12 से 16 दिसंबर तक जशपुर में राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बच्चों को खेलों से जोड़ने, सकारात्मक गतिविधियों में लगने और मोबाइल स्क्रीन टाइम कम करने पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी भरत सिंह, एसडीएम नंदजी पाण्डेय, एसडीओपी विनोद मंडावी, जिला बैडमिंटन संघ के सेक्रेटरी विनोद गुप्ता, कुनकुरी बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विनीत जिंदल सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और अभिभावक उपस्थित थे।
विभिन्न वर्गों में विजेता
– अंडर-19 बालक एकल: आदित्य गुप्ता (विजेता), विनय राणा (उपविजेता)
– अंडर-19 बालक युगल: आलीशान सिद्धिकी–राहुल झा (विजेता), अनश रज़ा–आदित्य पाण्डेय (उपविजेता)
– अंडर-19 बालिका एकल: श्रीमोयी दास (विजेता), रांझी बंसल (उपविजेता)
– सीनियर पुरुष एकल: अमन चौरसिया (विजेता), शाद अहमद (उपविजेता)
– सीनियर पुरुष युगल: कर्तव्य–शाद अहमद (विजेता), प्रमोद यादव–कुशाग्र गुप्ता (उपविजेता)
– वेटरन एकल: डॉ अशोक लकड़ा (विजेता), राजकुमार सिंह भदोरिया (उपविजेता)
– वेटरन युगल: राजेंद्र गुप्ता–अशोक लकड़ा (विजेता), सुधीर सिन्हा–विनीत जिंदल (उपविजेता)
– महिला युगल: श्रीमोयी दास–प्रेशिला केरकेट्टा (विजेता), संघमित्रा दास–देवयानी सिया (उपविजेता)
प्रतियोगिता में विजेताओं को 11,000 रुपए और उपविजेताओं को 5,100 रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
समापन कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुधीर सिन्हा ने किया। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

