जशपुर। कुनकुरी थाना क्षेत्र की एक गंभीर दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दशरथ यादव उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना कुनकुरी में बीएनएस की धारा 64(1), 69 व 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है
।-मामला ऐसे हुआ था उजागर
16 नवंबर 2025 को 22 वर्षीय पीड़ित युवती ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार 22 जनवरी 2025 को युवती अपने मामा के घर से शाम करीब 5 बजे पैदल घर लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी दशरथ यादव, जो पीड़िता का पूर्व परिचित था और कांसाबेल क्षेत्र का निवासी है, मोटरसाइकिल लेकर आया। आरोपी ने लिफ्ट देने का बहाना बनाकर युवती को अपने साथ बैठाया और बाद में उसे एक सुनसान स्थान पर ले जाकर धमकी देते हुए दुष्कर्म किया।
आरोपी ने घटना को छुपाने के लिए शादी का झांसा भी दिया।
इसके बाद 24 जनवरी 2025 को जब युवती गांव के बाजार में खड़ी थी, तब आरोपी फिर पहुंचा। मना करने पर बदनाम करने की धमकी देकर उसे जबरन मोटरसाइकिल में बैठाया और दोबारा सुनसान स्थान में ले जाकर दुष्कर्म किया। इन घटनाओं के कारण युवती गर्भवती हो गई, लेकिन डर व सामाजिक दबाव के चलते उसने किसी को नहीं बताया। बाद में युवती की शादी किसी अन्य युवक से हुई, मगर छह माह बाद बच्ची के जन्म पर मामला उजागर हुआ और युवती ने परिवार को पूरी घटना बताई।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध किया और सक्रियता दिखाते हुए कांसाबेल क्षेत्र से आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया तथा पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक ईश्वर प्रसाद वारले, आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे और महिला आरक्षक कमला पैंकरा की विशेष भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है। ऐसे मामलों में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

