धरमजयगढ़ : पार्षद डॉ. अख्तरी खुर्शीद खान ने सरकार से की जवाबदेही की मांग
धरमजयगढ़। विधायक आदरणीय लालजीत सिंह राठिया की पहल पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत 100 बिस्तर युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब तक धरातल पर नहीं उतर सका है। सिविल अस्पताल परिसर के अंतर्गत संचालित इस परियोजना को भूपेश बघेल सरकार ने स्वीकृति दी थी, मगर वर्तमान भाजपा सरकार के 22 माह के कार्यकाल में भी यह अस्पताल अस्तित्व में नहीं आ पाया है।
पार्षद डॉ. अख्तरी खुर्शीद खान ने इस विषय पर गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा कि— “पूर्व सरकार ने धरमजयगढ़ की स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करने के लिए 100 बिस्तर वाले अस्पताल की स्वीकृति दी थी, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद भी स्वीकृत किए गए थे। मगर आज तक न तो नियुक्तियां हुईं और न ही आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।”
जानकारी के अनुसार, स्वीकृत पदों में बाल रोग विशेषज्ञ (Paediatrician), प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynaecologist), चिकित्सा विशेषज्ञ (Medical Specialist), शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ (Surgical Specialist), रेडियोलॉजिस्ट (Radiologist), और एनेस्थेटिक (Nishetna Visheshagya) सहित कई पैरामेडिकल व नॉन-क्लिनिकल स्टाफ के पद शामिल हैं। बावजूद इसके, अब तक धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल परिसर में 100 बिस्तर युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण या संचालन प्रारंभ नहीं हो सका है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि धरमजयगढ़ जैसे दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी के बावजूद सरकार की उदासीनता से आम जनता को उपचार के लिए लंबे सफर तय करने पड़ रहे हैं।
पार्षद डॉ. अख्तरी खुर्शीद खान ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया है कि धरमजयगढ़ की जनता की भावना और आवश्यकता को देखते हुए जल्द से जल्द इस अस्पताल को अस्तित्व में लाकर विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

