1 फरवरी 2026 से आम आदमी की जेब और जीवन पर सीधा असर डालने वाले कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण केंद्र सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला बजट है, जिसके साथ ही बैंकिंग और टैक्स से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे।
1 फरवरी से बदल रहे हैं ये 5 बड़े नियम: बजट की घोषणाओं से लेकर आपकी रसोई तक होगा सीधा असर
1. पेश होगा केंद्रीय बजट 2026
1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना लगातार नौवां बजट पेश करेंगी। इस बार का बजट रविवार को होने के कारण ऐतिहासिक है। आम आदमी की नजरें इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव और स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा ₹75,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख किए जाने पर टिकी हैं। बजट की घोषणाएं तुरंत प्रभावी होंगी, जिससे निवेश और बचत के तरीके बदल सकते हैं।
2. रसोई गैस (LPG) और एटीएफ की नई कीमतें
हर महीने की पहली तारीख की तरह, 1 फरवरी को भी तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडरों के दामों की समीक्षा करेंगी। जनवरी में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम ₹111 बढ़े थे, ऐसे में 1 फरवरी को घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की पूरी संभावना है। इसके साथ ही हवाई ईंधन (ATF) की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है, जिससे हवाई सफर महंगा या सस्ता हो सकता है।
3. जीएसटी (GST) के नए नियम: MRP पर टैक्स
1 फरवरी 2026 से जीएसटी के नियमों में एक बड़ा क्रांतिकारी बदलाव होने जा रहा है। अब कुछ निर्दिष्ट वस्तुओं पर जीएसटी की गणना उनकी ‘ट्रांजैक्शन वैल्यू’ के बजाय ‘MRP’ (अधिकतम खुदरा मूल्य) पर की जाएगी। इस नए नियम (Rule 31D) का सीधा असर मैन्युफैक्चरर्स और ग्राहकों पर पड़ेगा, जिससे कई उत्पादों की कीमतों में उतार-चढ़ाव आ सकता है।
4. पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर नया टैक्स ढांचा
1 फरवरी से सिगरेट, पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर नया कर ढांचा (Tax Structure) लागू हो रहा है। सरकार इन चीजों पर जीएसटी कंपनसेशन सेस को हटाकर नया सेस लगा सकती है, जिससे इन उत्पादों का सेवन करने वालों की जेब पर बोझ बढ़ना तय माना जा रहा है।
5. बैंकिंग और फास्टैग (FASTag) अपडेट
डिजिटल इंडिया के तहत अब नई गाड़ियों के लिए फास्टैग जारी करते समय बैंकों को खुद ही ‘KYV’ (Know Your Vehicle) प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ग्राहकों को अब इसके लिए अलग से धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। साथ ही, बजट में डिजिटल ट्रांजैक्शन और यूपीआई (UPI) सुरक्षा को लेकर नए नियमों की घोषणा हो सकती है जो 1 फरवरी से प्रभावी होंगे।

