देश के कृषक वर्ग के लिए बेहद महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त आज 19 नवंबर 2025 को जारी की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। आज जारी होने वाली 21वीं किस्त का लाभ देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों को मिलने जा रहा है, जिन्हें डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खातों में राशि प्राप्त होगी।
कोयंबटूर से प्रधानमंत्री जारी करेंगे किस्त
हर बार की तरह इस बार भी किस्त जारी करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोयंबटूर से बटन दबाकर डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसानों से संवाद भी करेंगे और योजना से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे।
किन किसानों को मिलेगा लाभ
जो किसान योजना के अंतर्गत पात्र हैं और जिनकी सभी औपचारिकताएं पूरी हैं, उनके खाते में आज 2 हजार रुपये की 21वीं किस्त पहुंच जाएगी। सरकार समय पर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना को प्राथमिकता देती है।
इन किसानों की अटक सकती है किस्त
कई ऐसे किसान भी हैं जिन्हें आज किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इसके प्रमुख कारण हैं
1. भू-सत्यापन लंबित
किसानों की खेती योग्य भूमि का सत्यापन आवश्यक है। जिनका भू-सत्यापन पूरा नहीं हुआ है, उनकी किस्त रोकी जा सकती है।
2. ई-केवाईसी अधूरी
योजना से जुड़े हर किसान के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई या अधूरी छोड़ी है, तो किस्त नहीं आएगी।
3. आधार-बैंक लिंकिंग नहीं
योजना के तहत बैंक खाते से आधार लिंक होना जरूरी है। जिन किसानों का आधार बैंक खाते से लिंक नहीं है, उनकी किस्त भी अटक सकती है।
समय रहते पूर्ण करवाएं जरूरी औपचारिकताएं
सरकार ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी सभी जरूरी प्रक्रियाएं जैसे ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग और भू-सत्यापन जल्द से जल्द पूरा करवाएं, ताकि अगली किस्त में किसी भी तरह की परेशानी न हो।
यदि चाहें तो मैं इस खबर का टीवी/सोशल मीडिया स्टाइल वाला छोटा संस्करण भी तैयार कर दूं।

