पटना, 23 अक्टूबर 2025 — बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस पटना के एक बड़े होटल में शुरू हुई। इस दौरान कांग्रेस, राजद, वामदल, वीआईपी और आईआईपी के शीर्ष नेता एक मंच पर नज़र आए। मंच से महागठबंधन ने साफ कहा कि “हम सब एकजुट हैं और बिहार में बदलाव के लिए तैयार हैं। इस बार भारी बहुमत से हमारी सरकार बनेगी।”
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “हम लोग पिछले साढ़े तीन साल से इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे। हमने प्रण लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं। आज वो समय आ चुका है। जनता भाजपा को खदेड़ देगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी।”
गहलोत बोले — तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री, सहनी उपमुख्यमंत्री फेस
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को कड़ी टक्कर दी। बिहार में इस बार महागठबंधन पूर्ण बहुमत से जीतने जा रहा है। हमने सर्वसम्मति से तय किया है कि तेजस्वी यादव हमारे मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी महागठबंधन के प्रमुख घटक दलों में से एक है। उनकी छवि और जनाधार को देखते हुए गठबंधन ने उन्हें उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है।”
दीपांकर भट्टाचार्य ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, “2020 के चुनाव में कुछ सीटों से हम चूक गए थे, लेकिन इस बार जनता बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है। नीतीश सरकार ने छात्रों पर लाठियां चलवाईं और महिलाओं के साथ योजनाओं के नाम पर छल किया। अब जनता जवाब देगी और बिहार में नई सुबह आएगी।”
पोस्टर विवाद से गरमाई सियासत
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसमें केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी थी।बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि पोस्टर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तस्वीर गायब है।जवाब में कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “राहुल गांधी बिहार में महागठबंधन के प्रमुख प्रचारक रहेंगे। पोस्टर देखकर निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए, सही समय पर जवाब मिलेगा।”इस पर भाकपा (माले) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने टिप्पणी की — “मुख्यमंत्री तो एक ही होता है।”
गहलोत, लालू और तेजस्वी की बैठक में तय हुई रणनीति
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अशोक गहलोत ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की।
बैठक में सीट बंटवारे और प्रचार रणनीति पर चर्चा हुई। गहलोत ने कहा, “हमारी बहुत सकारात्मक बातचीत हुई है। महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है। बिहार की 243 सीटों में से 5-10 सीटों पर आपसी सहमति से ‘फ्रेंडली फाइट’ होगी।”
अल्लावरू बोले — एनडीए बताए पांच साल में किया क्या
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने कहा, “हमारी रणनीति तैयार है। अब हम जनता को बताएंगे कि आने वाले पांच साल में क्या करेंगे। एनडीए को बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले पांच साल में क्या किया है।”
महागठबंधन ने 254 उम्मीदवार उतारे
राजद ने 143, कांग्रेस ने 60, भाकपा (माले) ने 20, वीआईपी ने 15, सीपीआई ने 9, सीपीएम ने 4 और आईआईपी ने 3 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। कुल 254 सीटों पर महागठबंधन मैदान में है। इनमें 12 सीटों पर ‘फ्रेंडली फाइट’ की स्थिति बनी हुई है।
कुछ सीटों पर उम्मीदवारों ने नामांकन वापस भी ले लिया है, जैसे लालगंज में कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य राजा ने राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला के पक्ष में नामांकन वापस लिया।
कांग्रेस की 60 सीटों में से 10 पर (वारसिलीगंज, नरकटियागंज, कहलगांव, सुल्तानगंज, वैशाली, सिकंदरा, बछवाड़ा, बिहारशरीफ, करगहर और राजापाकड़) महागठबंधन के अन्य दलों के प्रत्याशी भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।

