छत्तीसगढ़ में बढ़ी सर्दी, अंबिकापुर में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
नवा रायपुर स्थित आईआईएम में आयोजित 60वां अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन आज अपने तीसरे और अंतिम दिन में प्रवेश कर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह से ही कार्यक्रम में सक्रिय हैं। दिन की शुरुआत उन्होंने सुबह 6 से 6:30 बजे योग के साथ की, जिसके बाद उनका व्यस्त शेड्यूल शुरू हो गया।सुबह 8:30 बजे सभी अधिकारियों के साथ सामूहिक फोटो सेशन हुआ, वहीं करीब 9 बजे प्रधानमंत्री ने अधिकारियों के साथ ब्रेकफास्ट चर्चा की। थोड़ी ही देर बाद 10 बजे से सम्मेलन के औपचारिक सत्र शुरू हो गए।
चुनाव आयोग ने बीएलओ का मानदेय दोगुना किया, AERO–ERO को भी पहली बार मिलेगा पारिश्रमिक
पुलिसिंग में AI से लेकर जियो-पोलिटिक्स तक अहम चर्चाएँ
पहले सत्र में देशभर की पुलिसिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर फोकस किया जा रहा है—कैसे तकनीक अपराध रोकथाम, निगरानी और डाटा विश्लेषण में पुलिस की मदद कर रही है, इस पर विस्तार से चर्चा हो रही है।दूसरे सत्र में देश के जियो-पॉलिटिकल चैलेंजेस पर विमर्श किया जा रहा है। विदेशी हस्तक्षेप, वैश्विक अस्थिरता और सुरक्षा रणनीतियों पर अधिकारी प्रधानमंत्री की मौजूदगी में विचार साझा कर रहे हैं।
पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, 4 आवास मित्र और 1 रोजगार सहायक की सेवा समाप्त – कई अधिकारियों को नोटिस
R&AW का प्रेजेंटेशन और सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा
दोपहर 12 बजे टी ब्रेक के बाद R&AW के अधिकारी बदलते वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य पर प्रेजेंटेशन देंगे। इसमें बाहरी खतरों, सीमाई चुनौतियों और इंटेलिजेंस नेटवर्क को मजबूत बनाने जैसी रणनीतियों पर फोकस रहेगा।इसके बाद प्रधानमंत्री डेलीगेट्स, अवार्डीस और इनवाइटीज से मुलाकात करेंगे। इस दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को प्रेसिडेंट मेडल भी प्रदान किया जाएगा।
Life Certificate Last Date: सिर्फ 1 दिन बाकी! अभी जमा न किया तो पेंशन रुक सकती है
अर्बन पुलिसिंग अवॉर्ड और पीएम मोदी का संबोधन
दोपहर करीब 3 बजे शहरी पुलिसिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीन शहरों को अवॉर्ड दिए जाएंगे। इसी मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी होगा, जिसमें वे देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।भाषण के बाद पीएम पुरस्कार प्राप्त अधिकारियों के साथ फोटो सेशन करेंगे।शाम 4 बजे प्रधानमंत्री आईआईएम परिसर से प्रस्थान करेंगे।प्रधानमंत्री के प्रस्थान के बाद 4:40 बजे पुलिस स्पोर्ट्स और उससे जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।इसके बाद 5:10 बजे तीन दिवसीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन का औपचारिक समापन हो जाएगा।
सरकारी नौकरी के आवेदकों को बड़ी राहत: घर बैठे अपडेट होगा आधार का मोबाइल नंबर, UIDAI जल्द शुरू करेगा सुविधा
राष्ट्रीय सुरक्षा और पुलिसिंग पर देश का सबसे बड़ा मंच
यह वार्षिक सम्मेलन देशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को एक ऐसा मंच देता है, जहां वे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े व्यापक मुद्दों पर खुलकर चर्चा कर सकें।पुलिस बलों की परिचालन चुनौतियों, अवसंरचनात्मक जरूरतों, कल्याणकारी कदमों और अपराध से निपटने की आधुनिक रणनीतियों पर यहां विचार-विमर्श होता है।2014 से प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में इस सम्मेलन का स्वरूप लगातार विकसित हुआ है। इसे अब देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया जाता है, जिनमें गुवाहाटी, कच्छ, हैदराबाद, टेकनपुर, केवड़िया, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर और भुवनेश्वर शामिल हैं।
अमित शाह बोले – अगले डीजीपी-आईजी सम्मेलन तक देश नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त होगा

