गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना की भविष्य की झलक, कर्तव्य पथ पर उतरेगे रोबोटिक म्यूल
रायपुर 26 जनवरी 2026
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल श्री रमेन डेका ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
77वां गणतंत्र दिवस: गांव-गांव और शहर-शहर शान से लहराएगा तिरंगा
परेड निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव श्री विकास शील और पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम भी उपस्थित रहे। सुसज्जित परेड और अनुशासित कदमताल ने समारोह को गौरवपूर्ण बना दिया।
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन अवसर हमें राष्ट्र की एकता और अखंडता को सहेजते हुए देश के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय लोकतंत्र की महान परंपरा और संविधान में निहित मूल्यों की समृद्ध विरासत का प्रतीक है।
77वां गणतंत्र दिवस: गांव-गांव और शहर-शहर शान से लहराएगा तिरंगा
समारोह के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में नागरिकों ने उत्साह और गर्व के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाया।

