रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक बारिश से कुछ राहत मिलने की संभावना है, लेकिन इसके बाद मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में जल्द ही मानसून की सक्रियता बढ़ेगी और बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, अंधड़ और वज्रपात की संभावना है। राजधानी रायपुर में भी आकाश सामान्यतः मेघमय रहने का अनुमान है और एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन दर्ज हो सकता है।
राजधानी में तापमान में वृद्धि का रुझान बना हुआ है। 22 जून को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि आज 3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में 2 से 5 सेंटीमीटर तक वर्षा हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण भी 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक सक्रिय है। इस सिस्टम के प्रभाव से आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां तेज हो सकती हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। दुर्ग में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और पेंड्रारोड व जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की आवृत्ति और तीव्रता बढ़ने की संभावना जताई है। इसके साथ ही नागरिकों को वज्रपात और अंधड़ के प्रति सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है।
#छत्तीसगढ़_मौसम #RainUpdate #WeatherNews #RaipurWeather #CGMonsoon