देवघर। विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 का शुभारंभ आज 10 जुलाई गुरुवार को सुबह 10 बजे दुम्मा मुख्यद्वार से होगा। उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेला को लेकर सभी विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है।
मंत्रीगण होंगे उद्घाटन समारोह में शामिल
उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी है। कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, वहीं उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव, खाद्य आपूर्ति मंत्री दीपिका पांडे सिंह, सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, सांसद नलिन सोरेन, विधायक सुरेश पासवान, विधायक उदय शंकर सिंह और विधायक देवेंद्र कुंवर की उपस्थिति भी सुनिश्चित रहेगी।
श्रद्धालुओं की सेवा में प्रशासन तत्पर
डीसी ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा, पेयजल, साफ-सफाई, चिकित्सा और यातायात की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे मेला व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में सूचना सहायता केंद्रों से संपर्क करें।
17 स्पेशल ट्रेनें और विशेष ठहराव की व्यवस्था
श्रावणी मेला के मद्देनज़र देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 17 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही, जसीडीह और सुलतानगंज स्टेशनों पर विशेष ठहराव की व्यवस्था भी की गई है, ताकि कांवरियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
देवघर की संस्कृति का प्रतीक है यह मेला
उपायुक्त ने कहा कि यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि देवघर की सांस्कृतिक पहचान का भी अभिन्न हिस्सा है। एक माह तक चलने वाले इस महापर्व में देश के कोने-कोने से कांवरिए सुलतानगंज से गंगाजल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं। यह अद्भुत भक्ति यात्रा देश ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है।
श्रावणी मेला के पहले ही दिन भक्तिमय वातावरण और सांस्कृतिक जीवंतता के साथ देवघर एक बार फिर श्रद्धा, सुरक्षा और समर्पण की मिसाल बनकर तैयार है।