नर्मदा ड्रिंक्स प्राइवेट लिमिटेड, बिलासपुर प्लांट में चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के कुशल नेतृत्व तथा प्लांट निदेशक की गरिमामयी उपस्थिति में एचआर टीम द्वारा यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम (POSH Act), 2013 पर एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण सत्र का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य कार्यस्थल पर सुरक्षित, सम्मानजनक एवं समावेशी माहौल बनाए रखना तथा POSH अधिनियम के अंतर्गत नियामकीय दायित्वों का अनुपालन सुनिश्चित करना था। इस अवसर पर सीएचआरओ एवं कॉरपोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने सभी सहभागियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें संगठनात्मक संस्कृति को सकारात्मक दिशा देती हैं।
यह प्रशिक्षण कर्मचारियों को उनके अधिकारों, कर्तव्यों और उपलब्ध सहायता प्रणाली की जानकारी देने के लिए अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुआ।