जशपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नशे के सौदागरों के लिए अब जशपुर सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 51 लाख रुपये कीमत की 6588 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त किया। यह कार्रवाई जशपुर पुलिस की हाल के महीनों में तीसरी बड़ी सफलता है जिसने शराब माफिया के नेटवर्क में हड़कंप मचा दिया है
चार अगस्त की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक क्रमांक यूपी12एटी1845 अवैध अंग्रेजी शराब से भरा हुआ चंडीगढ़ से बिहार की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने एनएच 43 आगडीह के पास नाकेबंदी कर संदेहास्पद वाहनों की जांच शुरू की। कुछ देर बाद संदिग्ध ट्रक दिखाई दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोका। जांच के दौरान जब ट्रक की ट्रॉली खोली गई तो पुलिसकर्मी दंग रह गए। अंदर से 734 कार्टून में भरी 6588 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसकी कीमत 51 लाख रुपये आंकी गई
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक चिमा राम उम्र 26 वर्ष निवासी बायतु बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह ट्रक चंडीगढ़ से रांची तक पहुंचाने के लिए 45 हजार रुपये में किराए पर दिया गया था। रांची पहुंचने के बाद कोई और व्यक्ति ट्रक को लेकर बिहार जाता। आरोपी का कहना था कि उसे माल के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी लेकिन पुलिस को संदेह है कि वह इस नेटवर्क का हिस्सा है
जांच में पता चला है कि यह तस्करी नेटवर्क पंजाब हिमाचल उत्तरप्रदेश झारखंड बिहार और छत्तीसगढ़ तक फैला हुआ है। तस्कर गुप्त रास्तों का इस्तेमाल करते हैं जहां पुलिस और टोल नाके कम हों। ड्राइवरों को केवल ट्रक डिलीवरी का काम दिया जाता है ताकि उन्हें पूरी साजिश की जानकारी न रहे। पुलिस को पुख्ता सबूत मिले हैं कि इसमें कई बड़े तस्कर और माफिया सिंडिकेट के सदस्य शामिल हैं
इसी साल फरवरी में जशपुर पुलिस ने इसी पैटर्न पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों से एक करोड़ सत्तावन लाख रुपये कीमत की 14025 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की थी। एक ट्रक दुलदुला क्षेत्र से और दूसरा अनूपपुर मध्यप्रदेश से जब्त किया गया था। इन मामलों में भी तस्करों ने ड्राइवरों को केवल डिलीवरी के लिए किराए पर रखा था
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। अंतरराज्यीय शराब तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सिंडिकेट के बड़े चेहरों को भी जल्द बेनकाब किया जाएगा
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली आशीष कुमार तिवारी एएसआई एसन पाल प्रधान आरक्षक नवीन दत्त तिवारी आरक्षक उपेंद्र सिंह और नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की विशेष भूमिका रही
लगातार हो रही इन बड़ी कार्रवाइयों से साफ है कि जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात शराब माफिया के हौसले पस्त कर रहा है। तस्कर चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों जशपुर पुलिस की चौकस निगरानी और सक्रिय मुखबिर तंत्र के आगे उनकी हर चाल नाकाम हो रही है। जशपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि नशे के कारोबारियों की अब खैर नहीं