*बालवाड़ी, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, छात्रावास भवन जर्जर, क्या हादसों का बहाना बनाकर इन्हें बंद करना चाहती है सरकार?*
रायपुर/07 अगस्त 2025। जांजगीर-चांपा जिला अंतर्गत नवागढ़ ब्लॉक के तेंदुआ में बच्चों की उपस्थिति के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की छत गिरने की घटना के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि इस सरकार की अकर्मण्यता के चलते नौनिहाल जान जोखिम में डाल कर जर्जर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने मजबूर हैं, नई इमारत तो दूर भवन और परिसरों का मरम्मत तक नहीं करवा पा रही है सरकार।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि आज उसी जांजगीर चांपा जिले में ही मुख्यमंत्री का दौर था, सरकार और भाजपाई विज्ञापनबाजी में करोड़ों रुपए फूंकने में मशगूल थे और निकट ही आंगनबाड़ी इतनी गंभीर घटना घट गई। हादसे के समय छोटे-छोटे बच्चे सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकायें केंद्र में मौजूद थीं, जो बाल-बाल बची लेकिन सरकार में बैठे किसी जिम्मेदार ने उनकी सुध लेना जरूरी नहीं समझा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि भाजपा की सरकार आने के बाद से दुर्भावनापूर्वक सैकड़ो की संख्या में बालवाडी बंद कर दिए गए, 10463 स्कूलों को युक्तियुक्तकरण के नाम पर बंद किया गया, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को उचित मात्रा में पोषक आहार नहीं मिल पा रहा है, आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, छात्रावास भवन जर्जर हो रहे हैं। भाजपा की सरकार नहीं चाहती है कि छत्तीसगढ़ के बच्चों को उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल पाए, यह सरकार की दुर्भावना है कि हादसों का बहाना बनाकर सरकारी शिक्षण संस्थाओं, छात्रावास और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करना चाहती है।