जशपुर जिले के कोल्हेनझरिया चौकी क्षेत्रांतर्गत एक युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वर्ष 2021 में आरोपी संकेत साय अपने रिश्तेदार के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच जान पहचान हुई और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।
28 जुलाई 2021 को आरोपी ने प्रेम और शादी का वादा कर पहली बार युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद नौ जून 2024 को आरोपी ने पीड़िता को पत्नी बनाकर रखने का वादा किया और अपने घर ले गया। कुछ समय बाद वह काम करने के लिए केरल और गोवा चला गया तथा युवती से संपर्क तोड़ दिया।
जुलाई 2024 में आरोपी के गांव लौटने पर पीड़िता ने शादी की बात उठाई तो उसने इंकार कर दिया। इस पर पीड़िता ने आरोप लगाया कि संकेत साय ने प्रेम जाल में फंसाकर और शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया है।
रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भादवि की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोल्हेनझरिया सहायक उप निरीक्षक टेकराम सारथी, प्रधान आरक्षक मुकेश भगत, आरक्षक दुर्योधन सिंह, भागेश्वर पैंकरा, जयप्रताप एक्का और अशोक भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों के मामलों में अत्यंत संवेदनशील है और कोल्हेनझरिया क्षेत्र में हुई इस घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
अगर आप चाहें तो मैं इसका और छोटा, सोशल मीडिया हेडलाइन वाला संस्करण भी बना सकता हूँ जो पढ़ते ही ध्यान खींच ले।