कोरबा/रायगढ़। अटूट श्रद्धा और अडिग संकल्प के साथ छत्तीसगढ़ के दो श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा के दरबार के लिए लंबी पैदल यात्रा पर निकल पड़े हैं। कोरबा जिले के करतला (रामपुर) निवासी दिलेश्वर पटेल और रायगढ़ जिले के सजा पाली के मूल निवासी गेंदराम पटेल ने लगभग 1300 से 1400 किलोमीटर की यह कठिन यात्रा 10 अगस्त 2025, रविवार को अपने गांव से शुरू की।
क्यों निकले पैदल?
दिलेश्वर पटेल बताते हैं कि जब मन में सच्ची आस्था हो और लक्ष्य बाबा श्याम के चरण हों, तो सफर का हर कदम पूजा बन जाता है। पैदल चलना उनके लिए सिर्फ यात्रा नहीं, बल्कि तप और भक्ति का मिलन है। वे मानते हैं कि पैदल यात्रा से हर कदम बाबा तक पहुंचने की लगन को और गहरा करता है। गेंदराम पटेल का कहना है कि पैदल यात्रा के दौरान कठिनाई और थकान, दोनों बाबा की याद में भक्ति का हिस्सा बन जाते हैं।
दिलेश्वर पटेल इससे पहले भी अपनी भक्ति का परिचय दे चुके हैं। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर वे करतला (रामपुर) से साइकिल यात्रा कर रामलला के दर्शन कर चुके हैं। इस बार बाबा श्याम के आशीर्वाद की कामना लेकर उन्होंने पैदल यात्रा का मार्ग चुना है।
रास्ते में उन्हें तेज धूप, बरसात, थकान और ऊबड़-खाबड़ मार्ग जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन दोनों का विश्वास है कि बाबा श्याम के नाम की शक्ति उन्हें हर मुश्किल से पार ले जाएगी।
गांव और आसपास के लोग इनकी यात्रा को शुभ मानते हुए सुरक्षित पहुंच और सफल दर्शन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। यह पैदल यात्रा गांव-गांव में आस्था और भक्ति का संदेश भी फैला रही है।