जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अग्बाधार सरनाटोली में पारिवारिक विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। यहां एक वृद्ध दंपति ने अपने सौतेले भाई पर लाठी से हमला कर दिया जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना 12 अगस्त की है जब मृतक पूषा राम उम्र 72 वर्ष अपने सौतेले बड़े भाई बुटुलराम उम्र 73 वर्ष के घर पहुंचा और उसके बेटे को शराब पीने के लिए चलने की बात कही। इसी बात से नाराज होकर बुटुलराम ने आरोप लगाया कि तुम मेरे बेटे को शराब पिलाकर बर्बाद कर रहे हो। विवाद बढ़ा तो उसकी पत्नी सुखमति बाई उम्र 67 वर्ष भी मौके पर आ गई और दोनों ने मिलकर पूषा राम पर लाठी से हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से पूषा राम को कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 14 अगस्त को उसकी मौत हो गई।
मृतक के भतीजे दुष्यंत राम ने 15 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दंपति बुटुलराम और सुखमति बाई को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1)(3)(5) के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बांस की लाठी और घटना के समय पहने कपड़े भी जब्त कर लिए हैं।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। मामले की जांच में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार सिंह, एएसआई नीता कुर्रे, राजेश यादव, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह, आरक्षक सुभाष चंद्र बोस और सैनिक जोगेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी ने बताया कि मामूली विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वृद्ध दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।