जशपुर
जशपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जादुई कलश के नाम पर हजारों ग्रामीणों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश तेज कर दी गई है
यह मामला वर्ष 2021 से 2024 के बीच चला जब आरोपियों ने आर पी ग्रुप नाम की फर्जी कंपनी बनाई और भोले भाले ग्रामीणों को यह झांसा दिया कि कोरबा जिले के मंडवारानी में एक जादुई कलश मिला है जिसे भारत सरकार विदेशों में बेचकर उससे मिलने वाले अरबों रुपये का मुनाफा कंपनी के सदस्यों को बांटेगी आरोपियों ने हर सदस्य को एक से पांच करोड़ रुपये मिलने का प्रलोभन दिया और सिक्योरिटी मनी व प्रोसेसिंग फीस के नाम पर प्रति व्यक्ति पच्चीस हजार से पचास हजार रुपये तक वसूले
आरोपियों ने ग्रामीणों से आधार कार्ड पैन कार्ड और फोटो भी लिए ताकि उन्हें कंपनी में जोड़कर ठगी को और पुख्ता किया जा सके जशपुर पुलिस की जांच में अब तक लगभग एक करोड़ चौरानवे लाख रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है जबकि रकम और भी बढ़ने की संभावना जताई गई है
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्राम चिड़ौरा की एक महिला अमृता बाई ने पत्थलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई उसने बताया कि वह भी आर पी ग्रुप के झांसे में आकर पच्चीस हजार रुपये जमा कर चुकी है शिकायत के बाद पुलिस ने भादवि की धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई टीम ने बिलासपुर कोरबा और सीतापुर में दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र कुमार दिव्य उम्र 46 वर्ष निवासी कोरबा वर्तमान निवास रायपुर तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष कुमार दिव्य उम्र 38 वर्ष निवासी कोरबा वर्तमान निवास बालको नगर कोरबा प्रकाश चंद्र धृतलहरे उम्र 40 वर्ष निवासी पत्थलगांव जशपुर और उपेंद्र कुमार सारथी उम्र 56 वर्ष निवासी सीतापुर सरगुजा शामिल हैं सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है जबकि महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर और एक अन्य आरोपी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्हें महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर ने बताया था कि उसके पास जादुई गुणों वाला कलश है जो चावल को भी खींच लेता है विदेशों में इसकी कीमत अरबों रुपये है और इसी को बेचने के नाम पर आर पी ग्रुप बनाकर ठगी की गई आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दस्तावेज एक कार और मोबाइल जप्त किया है जिनकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये बताई जा रही है
इस बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव विनीत कुमार पांडे एएसआई लखेश साहू और आरक्षक आशीषन टोप्पो तुलसी रात्रे कमलेश्वर वर्मा और आलोक मिंज की विशेष भूमिका रही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस ने ठगी के इस बड़े मामले का खुलासा किया है जिसमें हजारों ग्रामीणों को ठगकर करोड़ों रुपये वसूले गए चार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं जबकि दो फरार हैं जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा