13 सितम्बर शनिवार को शा. उ. मा. विद्यालय केराडीह में भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता श्रमदान किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विरेन्द्र साय के मार्गदर्शन मे सभी स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय प्रवेश मार्ग को समुचित आवश्यक मरम्मत करने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात कक्षा 11वीं के स्वयंसेवक रामसागर साहू सहित अधिकांश स्वयंसेवक हाथों में संस्था मे उपलब्ध फावड़ा, घमेला आदि लेकर निर्धारित कार्यस्थल संस्था के मुख्य प्रवेश द्वार की ओर गए, जिनके पीछे सभी स्वयंसेवकों का कारर्वाँ चल पड़ा। फावड़ा थामे स्वयंसेवकों द्वारा बड़े उत्साह और उमंग से घमेला में मुरुम मिट्टी डालते गये और पूरे कतार मे खड़े स्वयंसेवक बालक बालिका पूरे सहयोग की भावना से मुरुम मिट्टी से भरे घमेला को एक-दूसरे के हाथों मे पुरे उत्साह से आगे बढ़ाते चले और मरम्मत स्थल पर मुरुम मिट्टी गिराते गये। समय- समय पर श्री संतोष किसपोट्टा स्काउट गाइड प्रभारी द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन से कक्षा 12वीं के स्वयंसेवक छात्र समीर यादव, नवनीत मिंज, रोहित रजक, रोबिन, कौसलेन्द्र,और अन्य ने गड्डों मे फर्श के सीमेंट युक्त टुकड़े जो डस्ट के रूप मे साइड में फेंके गए थे उन्हें उठाकर गड्ढों मे डालकर समतल करते गए। उसके ऊपर मुरुम मिट्टी भी डाला गया जिससे मार्ग और सुगम हो सके। देखते देखते सभी स्वयंसेवकों के जोश,जूनून,उत्साह, उमंग और सामुदायिक सहयोग की जीवंत भावना का सन्देश देते हुए मार्ग की समुचित मरम्मत कर दिया गया।समस्त कार्य के दौरान श्री प्रणव प्रसन्न गुप्ता जी का सक्रिय सहयोग रहा। जिन्होंने कुछ विद्यार्थियों के साथ विद्यालय परिसर के किनारे उगे कँटीले झाड़ियों की सघन साफ-सफाई कराई।सभी कार्य सम्पन्न कराने मे सानिया खातून, संतोषी बाई, सीफा, महजबी परवीन, उम्मेकुलसुम, महिमा, वर्षा बाई, पुष्पावती,सुनीता, सहित सभी स्वयंसेवक विद्यार्थियों का सक्रिय सहभागिता रही।