धरमजयगढ़, 14 सितम्बर 2025/ विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने नगर पंचायत धरमजयगढ़ के सभी 15 वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी वार्ड का पार्षद स्वतंत्र हो या किसी भी दल से जुड़ा हो, विधायक मद की राशि से वहां आवश्यकतानुसार रोड, नाली और लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
विधायक श्री राठिया ने नगर में पटेल समाज, बंग समाज, सर्व यादव समाज, महाकुल समाज, सिख समाज और राठिया समाज के लिए सामुदायिक भवन हेतु भूमि प्रदान की है। साथ ही नगर के प्रमुख स्थानों पर भी सामुदायिक उपयोग के लिए भूमि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि अब शीघ्र ही सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यों की शुरुआत होगी।
इस अवसर पर डॉ. अख्तरी खुर्शीद खान, एडवोकेट पार्षद गगन दीप सिंह कोमल, पार्षद हाफिज उल्ला खान दारा भाई, पार्षद प्रिसिला राफेल टोप्पो, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष संतोष राजू प्रधान, अध्यक्ष पद के कांग्रेस उम्मीदवार राजू अग्रवाल, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी मेराज खान, रोहित तिर्की, रोहित यादव, रोहित बेहरा, गौरी सोनी, भवानी सोनी, अखिलेश जैकब सहित कई जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया का आभार व्यक्त किया।
विधायक के इस निर्णय से धरमजयगढ़ नगर पंचायत के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्यों को गति मिलेगी और नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं सुलभ होंगी।