जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अयोध्या दर्शन के बाद काशी जा रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस सीहीपुर के पास एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
कैसे हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ से लगभग 50 श्रद्धालु एक निजी बस से उत्तर भारत के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर निकले थे। अयोध्या दर्शन के बाद बस वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जा रही थी। इसी दौरान भोर के करीब तीन बजे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में तेज रफ्तार बस ने ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ जाने से ट्रेलर से भीषण टक्कर हो गई।
हादसे के बाद अफरा-तफरी
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सवारियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे राहतकर्मियों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। चिकित्सकों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य का इलाज जारी है।
मृतक और घायलों की पहचान जारी
पुलिस के अनुसार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को वाराणसी रेफर किए जाने की संभावना है।
पुलिस ने क्या कहा
एसपी जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि “हादसे में अब तक चार श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है और नौ अन्य लोग घायल हैं। मामले की जांच जारी है। दुर्घटना के कारणों का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है।”
मृतकों के नाम और विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षित है।प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।यात्रियों की सुरक्षा और यात्रा एजेंसी की जिम्मेदारी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।