रायपुर, 17 सितंबर। छत्तीसगढ़ की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आईटीआई) में प्रवेश प्रक्रिया के लिए सातवें और आठवें चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 21 सितंबर 2025 की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट cgiti.admissions.nic.in पर जाना होगा। पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को भी यदि वे अगले चरण की काउंसलिंग में सम्मिलित होना चाहते हैं तो अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पुनः प्रोफाइल अपडेट करते हुए संस्था एवं व्यवसाय का प्राथमिकता क्रम चुनना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार –
- 21 सितंबर तक पंजीयन और ऑनलाइन आवेदन
- 22 सितंबर को मेरिट सूची जारी होगी
- 23 सितंबर को सातवें चरण की चयन सूची घोषित की जाएगी
- 24 और 25 सितंबर को संस्थाओं में प्रवेश की प्रक्रिया होगी
- 26 और 27 सितंबर को आठवें चरण की चयन सूची जारी होगी
- 29 और 30 सितंबर को संस्थाओं में प्रवेश दिलाया जाएगा
अधिक जानकारी और मार्गदर्शन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल पर संपर्क कर सकते हैं।