जशपुर। जिले में शिक्षा और संस्कृति को नई पहचान देने के लिए बोलेगा बचपन कार्यक्रम का वर्चुअल आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के शिक्षक अपने विद्यार्थियों के साथ शामिल हुए और उन्होंने भारतीय कला और साहित्य में वर्णित रौद्र रस तथा अद्भुत रस का प्रस्तुतीकरण कर सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि यह भी साबित किया कि जशपुर की नई पीढ़ी शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। आदिवासी अंचल से निकलकर आधुनिक तकनीक और मंच तक पहुँचना जिले के लिए गर्व की बात कही गई।
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने संवाद के दौरान बच्चों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण और उसका आधुनिक प्रस्तुतीकरण जशपुर की सबसे बड़ी ताकत है।
इस अवसर पर आयोजन से जुड़े अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रस्तुतीकरण हेतु शुभकामनाएं दीं और इसे जशपुर की उभरती हुई पहचान बताया।