जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुराने प्रकरणों के फरार आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस को मानव तस्करी के मामले में फरार एक आरोपी को कोरबा से पकड़ने में सफलता मिली।
मामला दिसंबर 2016 का है, जब थाना पत्थलगांव क्षेत्र के एक ग्राम निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसलाकर भगा लिया गया है। शिकायत पर थाना पत्थलगांव में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 363, 370 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए, मुखबिर और तकनीकी टीम की मदद से नाबालिक बालिका को जनवरी 2017 में दिल्ली से रेस्क्यू कर उसके परिजनों को सौंपा। पूछताछ में बालिका ने बताया कि उसे सीतापुर निवासी नीतू उर्फ रितु, कोरबा निवासी सुरेश मरकाम और राजेश उर्फ बोधन ने बहला-फुसला कर दिल्ली ले जाकर काम पर लगाया था।
इसके बाद पुलिस ने 2018 में आरोपी महिला नीतू उर्फ रितु को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था। फरार दो आरोपियों की लगातार पतासाजी जारी थी। ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस को जानकारी मिली कि फरार आरोपी सुरेश मरकाम अपने गृह ग्राम चिर्रा, कोरबा में मौजूद है। पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर उसे हिरासत में लिया और पर्याप्त सबूत मिलने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस की जांच में पता चला कि तीसरे फरार आरोपी राजेश उर्फ बोधन की मृत्यु हो गई है, जिसके संबंध में जांच जारी है।
मामले में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, तुलसी रात्रे और आशीषन टोप्पो की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- नाम: सुरेश मरकाम
- उम्र: 30 वर्ष
- निवासी: चिर्रा, पतरापाली, थाना श्यांग, जिला कोरबा (छ. ग)