बलौदाबाजार: महानदी के किनारे स्थित अमेठी एनीकट पर उस समय खतरनाक मंजर देखने को मिला, जब दर्जनों लोग जान जोखिम में डालकर तेज बहाव वाली नदी को ट्रक में सवार होकर पार करते नजर आए।
नक्सली साजिश नाकाम, जवानों ने 5 प्रेशर IED और भारी हथियार किए जब्त
हाल ही में मानसून की विदाई के समय हुई भारी बारिश के कारण अमेठी एनीकट पूरी तरह लबालब हो गया है। इस समय एनीकट में लगभग एक से डेढ़ फीट तक पानी बह रहा है, जिससे पार करना बेहद खतरनाक हो गया है।
“नहीं है सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम”
सबसे चिंताजनक बात यह है कि सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम प्रशासन की ओर से नहीं किए गए हैं। ना तो बैरिकेडिंग है, ना कोई चेतावनी बोर्ड और ना ही मौके पर पुलिस या बचाव दल की मौजूदगी।
दो करोड़ की ठगी का खुलासा, पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार
स्थानीय लोग मजबूरी में एनीकट पार कर रहे हैं क्योंकि वैकल्पिक रास्तों की कमी है। लेकिन यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती है।
वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह तेज बहाव के बीच ट्रक धीरे-धीरे पानी में उतरता है और लोग दहशत के बावजूद उसमें सवार हैं।
प्रशासन से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अगर तुरंत कदम नहीं उठाए गए, तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती है।

