नवा रायपुर।
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत राज्य सूचना आयोग में महत्वपूर्ण नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। राज्यपाल के अनुमोदन से जारी अधिसूचना के अनुसार श्री अमिताभ जैन को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावशील होगी।
इसके साथ ही एक अन्य आदेश में राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के पद पर दो नियुक्तियां की गई हैं। श्री उमेश कुमार अग्रवाल और डॉ शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। दोनों की नियुक्ति भी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मानी जाएगी।
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि इन सभी नियुक्तियों की सेवा शर्तें भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 24 अक्टूबर 2019 के तहत निर्धारित नियमों के अनुसार होंगी, जिनमें पदावधि, वेतन, भत्ते एवं अन्य शर्तें शामिल हैं।
राज्य सूचना आयोग में इन नियुक्तियों से सूचना के अधिकार कानून के प्रभावी क्रियान्वयन को मजबूती मिलने की उम्मीद है। लंबे समय से लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



