छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग के समन्वय से शिक्षक दिवस के अवसर पर इग्नाइटिंग ड्रीम्स ऑफ यंग माइंड्स फाउंडेशन के प्रेसीडेंट रत्नेश मिश्रा के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के हजारों विद्यार्थियों की सहभागिता में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करने वाले भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के साथ संवाद करने के लिए जशपुर जिले से तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया था। इनमें से एक छात्रा संकल्प कुनकुरी की कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत अंजलि पपिन्दे ने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से अपना सवाल शुभांशु शुक्ला से पूछा।उसका सवाल यह था कि आपने अपने सफर की शुरुआत कैसे की? इस सफर में आपके सबसे सहायक व्यक्ति कौन थे और निरुत्साहित हो जाने पर आप अपने आप को कैसे उत्साहित करते थे? इसके जवाब में शुभांशु शुक्ला ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे कभी अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे। उन्होंने जो भी लक्ष्य तय किये उसकी ओर सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ते रहे जो अंतत: उन्हें इस सफलता तक लेकर आया। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि निरुत्साहित होने पर अपना लक्ष्य न छोड़ें बल्कि एक छोटा सा विराम लेकर पुनः नये उत्साह के साथ अपने प्रयास में लग जाएँ जो आपको आपके लक्ष्य तक अवश्य लेकर जायेगा।वापस आकर संकल्प शिक्षण संस्थान के शिक्षक दिवस समारोह के बीच अंजलि ने अपना अनुभव बाँटा और कहा कि यह एक अभूतपूर्व अनुभव था। उसने कहा कि अवसर मिलने पर वह शुभांशु शुक्ला से मिलकर और भी बहुत सारे सवाल पूछना चाहेगी।अंजलि की इस उपलब्धि पर संकल्प कुनकुरी में उसका सम्मान किया गया और प्राचार्य वाई आर कैवर्त और शिक्षकों ने उसे उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।