रायपुर, 12 सितंबर 2025/
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव इस बार खास बनने जा रहा है। रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्योत्सव में भारतीय वायु सेना अपनी शौर्य क्षमता का प्रदर्शन करेगी। वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम आकाश में अद्भुत करतब दिखाएगी, वहीं हेलीकॉप्टर दल भी रोमांचक प्रदर्शन से दर्शकों को आकर्षित करेगा।
राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों और वायु सेना के अधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की। विमानन विभाग और वायु सेना ने तकनीकी पहलुओं पर जानकारी दी। श्री साहू ने सभी संबंधित विभागों को समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
बैठक में लोक निर्माण, परिवहन, संस्कृति, जनसंपर्क, गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी तथा जिला प्रशासन रायपुर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस आयोजन से राज्योत्सव के मंच पर छत्तीसगढ़वासियों को देश की वायु सेना की वीरता और शौर्य को करीब से देखने का अवसर मिलेगा।