भ्रामक ओआरएस पर FSSAI की सख्त कार्रवाई, राज्यों को तुरंत बिक्री रोकने का निर्देश
रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गुरुवार को प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू नहीं किया गया, तो दिसंबर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।
बैज ने कहा कि वर्तमान में लागू 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना जनता को धोखा देने जैसा है, क्योंकि इसका लाभ केवल उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनकी कुल खपत 400 यूनिट तक है। उन्होंने बताया कि यदि खपत 400 यूनिट से 1 यूनिट भी अधिक हुई, तो उपभोक्ताओं को पूरा बिल देना होगा।
मोबाइल IMEI छेड़छाड़ पर अब सख्त कानून: 3 साल की जेल और 50 लाख रुपये तक जुर्माना, DoT ने जारी की चेतावनी
बैज की प्रमुख मांगें
- बिजली के दाम घटाए जाएं और 400 यूनिट तक बिजली का बिल आधा किया जाए।
- स्मार्ट मीटर लगाना बंद किया जाए और जहाँ पहले ही लगे हैं, वहाँ पुराने चेक मीटर लगाकर रीडिंग की जांच की जाए।
- कोयले पर घटे कर के कारण बिजली उत्पादन लागत कम हुई है, इसलिए वीसीए (Variable Cost Adjustment) में कटौती कर बिजली के दाम तुरंत घटाए जाएं।
बैज ने कहा कि बढ़ते बिजली बिल ने आम जनता का बजट प्रभावित कर दिया है। पिछले तीन महीने में लगातार बढ़ते बिजली बिल से राज्य का हर नागरिक परेशान है।
प्रदेश में बिजली दरों और मीटरिंग प्रणाली में तत्काल सुधार न होने पर कांग्रेस दिसंबर में बड़ा आंदोलन करने की रणनीति तैयार कर रही है।
IND vs SA: रांची वनडे में 1 माह के बच्चे का भी लगेगा टिकट, 25 नवंबर से ऑफलाइन बिक्री शुरू

