नवा रायपुर अटल नगर में प्रस्तावित फिल्म सिटी के निर्माण से छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण और फिल्म पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के द्वार खुलने जा रहे हैं। फिल्म सिटी बनने से न केवल छत्तीसगढ़ी फिल्मों और नाट्य विधा को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आसपास बसाहट निवेश और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। राज्य शासन के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार द्वारा फिल्म सिटी निर्माण और पर्यटन विकास के लिए 150 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण और शूटिंग के लिए अत्याधुनिक अधोसंरचना विकसित की जाएगी। यहां प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के लिए अलग अलग भवन बनाए जाएंगे। शूटिंग के लिए स्थायी और अस्थायी सेट विकसित होंगे जिनमें स्कूल कॉलेज अस्पताल जेल फूड कोर्ट रेस्टोरेंट जैसे सेट शामिल रहेंगे। इसके साथ ही तालाब उद्यान नदी और पर्वतीय लोकेशन जैसी प्राकृतिक संरचनाएं भी विकसित की जाएंगी। फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के ठहरने के लिए आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि नवा रायपुर में फिल्म सिटी निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों 21 जनवरी को किया जाना प्रस्तावित है। भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। फिल्म सिटी में आउटडोर शूटिंग लोकेशन और कन्वेंशन सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा।
दस साल में सबसे ठिठुराती सुबह जशपुर में पारा 0 डिग्री के आसपास पहुंचा , धरती पर जमी सफेद चादर
प्रस्तावित चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण नवा रायपुर अटल नगर के माना तूता क्षेत्र में राज्योत्सव स्थल के समीप लगभग 100 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण मुंबई की इंद्रदीप इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा पीपीपी मॉडल पर किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और निर्माण कंपनी के बीच अनुबंध हो चुका है। परियोजना में कंपनी द्वारा लगभग 250 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा जबकि केंद्र सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा फिल्म सिटी के लिए भूमि उपलब्ध कराई जा रही है। पर्यटन मंडल के अनुसार फिल्म सिटी में कुल 400 से 500 करोड़ रुपये तक के निवेश की संभावना है।
फिल्म सिटी के निर्माण से छत्तीसगढ़ न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म मानचित्र पर अपनी मजबूत पहचान बना सकेगा और पर्यटन रोजगार तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।



