उत्तर भारत में इस वर्ष नवंबर से ही बर्फ़ीली हवाओं और कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। रात के समय ओस गिरने लगी है और कई इलाकों में अभी से कोहरा व धुंध छाने लगी है, जबकि आमतौर पर ऐसा दिसंबर में होता है। शीतलहर की चुनौती को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाते हुए 7 जोन की कुल 247 ट्रेनों को अगले 50 से 90 दिनों के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है।
14,820 फेरों पर लगेगी रोक
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यदि प्रत्येक ट्रेन औसतन 60 दिन तक रद्द रहती है, तो आगामी तीन महीनों में कुल 14,820 फेरों को रद्द किया जाएगा। इससे अनुमानतः 2 करोड़ से अधिक यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी।
गर्लफ्रेंड संग संबंध बनाते वक्त युवक की मौत? चरम सुख के लिए खाई थी शक्तिवर्धक गोली!
किन-किन जोनों की कितनी ट्रेनें रद्द?
- नॉर्दर्न रेलवे (NR) – 89 ट्रेनें
- नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (NER) – 80 ट्रेनें
- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (NCR) – 14 ट्रेनें
- नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) – 12 ट्रेनें
- नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR) – 30 ट्रेनें
- ईस्ट रेलवे (ER) – 15 ट्रेनें
- साउथ ईस्ट रेलवे (SER) – 7 ट्रेनें
इन ट्रेनों का रिजर्वेशन भी अल्टरनेट दिनों के लिए ब्लॉक कर दिया गया है।
शादी में शामिल होने जा रहे शिक्षकों की कार नदी में गिरी, तीन की मौत; एक गंभीर घायल
इन राज्यों पर पड़ रहा सबसे ज़्यादा असर
रेलवे के इस फैसले से मुख्य रूप से बिहार, पंजाब और जम्मू–कश्मीर जाने वाली ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा, जहां घना कोहरा हर साल ट्रेन परिचालन को प्रभावित करता है।रेलवे के अनुसार, गहरे कोहरे के दौरान ट्रेनें सुरक्षित गति से चलाना मुश्किल हो जाता है और इससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

